नोक

नोक के अर्थ :

नोक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शंकु की तरह का अग्रभाग, चुभने वाला सिरा, नोक

Noun, Masculine

  • forepart, point, tip, end.

नोक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • point
  • tip
  • end
  • fore-part

नोक के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उस ओर का सिरा जिस ओर कोई वस्तु बराबर पतली पड़ती गई हो , सुक्ष्म अग्रभाग , शंकु के आकार की वस्तु का महीन या पतला छोर , अनी , जैसे, सूई की नोक, काँटे की नोक, भाले की नोक, खूँटे की नोक, जूते की नोक
  • किसी वस्तु के निकले हुए भाग का पतला सिरा , किसी ओर को बढ़ा हुआ पतला अग्रभाग , जैसे,—जमीन की एक नोक पानी के भीतर तक गई है
  • कोण बनानेवाली दो रेखाओं का संगम स्थान या बिंदु , निकला हुआ कोना , जैसे, दीवार की नोक
  • किसी वस्तु आदि का आगे की ओर निकला हुआ पतला भाग

    उदाहरण
    . दुर्योधन ने श्रीकृष्ण से कहा कि बिना युद्ध के सूई की नोक के बराबर ज़मीन भी पांडवों को नहीं दूँगा ।

  • किसी वस्तु का वह सिरा जो नुकीला तथा तेज़ हो
  • रेखाओं का मिलान बिंदु
  • किसी ओर निकला हुआ कोना
  • किसी कड़ी चीज का वह सिरा जो बराबर पतला होता हुआ इतना सूक्ष्म हो गया हो कि सहज में दूसरी चीज के तल में गड़ या घस सके, शंकु की तरह का अगला सिरा, अनी, जैसे-छुरी, पेंसिल या सूई की नोक, मुहा०-नोक दुम भागना = (क) बहुत तेजी से सीधे भागना, (ख) बेतहाशा भागना
  • किसी चीज का आगेवाला वह सिरा जो शेष अंशों की तुलना में पतला हो, जैसे-पानी में निकली हुई जमीन की नोक

नोक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नोक से संबंधित मुहावरे

  • नोक को लेना

    बहुत बढ़-बढ़कर बातें करना, गर्व दिखाना, शेख़ी हाँकना

  • नोक दुम भागना

    जी छोड़कर भागना, बेतहाशा भागना, बहुत तेजी से सीधे भागना

  • नोक बनाना

    बनाव-सिंगार करना, रूप सँवारना

  • नोक रह जाना

    आन की बात रह जाना , टेक या प्रतिज्ञा का निर्वाह हो जाना , बात रह जाना , मर्यादा रह जाना , प्रतिष्ठा बनी रह जाना

नोक के अवधी अर्थ

नोकि

संज्ञा

  • नोक

नोक के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का अग्र और नुकीला भाग
  • किसी चीज का निकला हुआ बारीक सिरा
  • किसी ओर निकला हुआ कोना

नोक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का उस ओर का अग्रभाग जिस ओर वह पतली होती चली गयी हो

नोक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सूक्ष्म अग्र भाग

    उदाहरण
    . नाक की नोक में दीठि दिये।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • लुब्ध होना

    उदाहरण
    . रीझि रहे इत हरि उत राधा, अरसपरस दोउ नोकत।

नोक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • देखिए : 'नोखी'

नोक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शङ्कु/ टाकु-सन पातर अग्रभाग

Noun

  • pointed tip.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा