नोना

नोना के अर्थ :

नोना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीलन के कारण दीवार या जमीन में लगने वाला नमक का अंश

नोना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमक का अंश जो पुरानी दीवारों तथा सीड़ की जमीन में लगा मिलता है
  • पुरानी दीवारों या खारवाली ज़मीन में ऊपर से निकल आने वाला क्षार अथवा नमक
  • एक प्रकार का कीट जो नाव आदि के पेंदे में लगता है
  • लोनी मिट्टी
  • एक प्रकार की मिट्टी जिससे लोनिया लोग शोरा बनाते हैं
  • शरीफा, सीताफल, आत
  • एक कीड़ा जो नाव था जहाज के पेदे में लगकर उसे कमजोर कर देता है, उधई कीड़ा

हिंदी ; विशेषण

  • नमक मिला, खारा, जैसे, नोना पानी, नोनी मिट्टी
  • लावण्यमय, सलोना, सुंदर, ३ अच्छा, बढिया
  • नमक मिला हुआ या नमक के स्वादवाला

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • देखिए : 'नोवना'

नोना के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दीवार यादीवार में लगने वाला नमक का अंश लोनी मिट्टी, नमक मिला हुआ खरा

नोना के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीड़ के कारण दीवार या जमीन में लगने वाला नमक का अंश ; लोनी मिट्टी

  • जिसमें नमक का अंश हो ; सुंदर

नोना के मगही अर्थ

विशेषण

  • नमक मिला हुआ, जो अनोना न हो; लावण्य युक्त, सुंदर, सलोना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा