nrig meaning in braj
नृग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मनु का एक पुत्र ; प्राचीन काल का एक राजा
नृग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक राजा जिन्हें गिरगिट योनि में रहकर कृत पाप का फल भोगना पड़ा था
विशेष
. महाभारत में इनकी कथा इस प्रकार है—राजा नृग बड़े दानी थे । उन्होंने न जाने कितने गोदान आदि किए थे । एक बार उनकी गायों के झुंड में किसी एक ब्राह्मण की गाय आ मिली । राजा ने एक बार एक ब्राह्मण को सहस्त्र गो दान में दी जिनमें वह ब्राह्मणावाली गाय भी थी । ब्राह्मण ने जब अपनी गाय को पहचाना तब दोनों ब्राह्मण राजा नृग के पास आए । राजा नृग ने जिस ब्राह्मण को गाएँ दान में दी थीं उसे गाय बदल लेने के लिये बहुत समझाया पर उससे एक न मानी । अंत में वह दूसरा ब्राह्मण उदास होकर चला गया । जब राजा का परलोकवास हुआ तब उनसे यम ने कहा कि आपका पुण्य- फल बहुत है पर ब्राह्मण की गाय हरने का पाप भी आपको लगा है । चाहे पाप का फल पहले भोगिए, चाहे पुण्य का । राजा ने पाप का ही फल पहले भोगना चाहा अतः वे सहस्त्र वर्ष के लिये गिरागिट होकर एक कुएँ में रहने लगे । अंत में श्रीकृष्ण के हाथों से उनका उद्धार हुआ ।उदाहरण
. नृग नृगा के गर्भ से पैदा हुए थे । - मनु के पुत्र का नाम
- यौधेय वंश का आदि पुरुष जो नृगा के गर्भ से उत्पन्न उशीनर का पुत्र था
- परमात्मा
नृग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा