नुक़सान

नुक़सान के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नुक़सान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हानि , घाटा ; विकार

नुक़सान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (a) loss, damage
  • harm
  • disadvantage

नुक़सान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमी , घटी , ह्रास , छीज

    उदाहरण
    . सीड़ में रखने से इतने कागज का नुकसान हो गया।

  • किसी मूर्त या अमूर्त चीज के खोने, खराब या क्षीण होने अथवा किसी के द्वारा नष्ट किए जाने पर होने वाली हानि, पास की वस्तु का जाता रहना , हानि , घाटा , फायदा का उलटा , जियान , क्षति
  • बिगाड़ , खराबी , दोष , अवगुण , विकार
  • उपकार के विपरीत काम या अनुचित या बुरा काम

    उदाहरण
    . किसी का नुकसान मत करो।

  • किसी लेन-देन, व्यापार आदि में होने वाली आर्थिक कमी
  • बुरा या तकलीफ के रूप में होने वाला परिणाम
  • हित का विरोधी भाव

नुक़सान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नुक़सान से संबंधित मुहावरे

नुक़सान के अवधी अर्थ

सकान

संज्ञा

  • हानि; (हो जाना)

नुक़सान के कन्नौजी अर्थ

नुकसान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हानि, क्षति. 2. कमी, न्यूनता

नुक़सान के गढ़वाली अर्थ

नुकसाण, नुकशान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घाटा, अहित, हानि, क्षति |

Noun, Masculine

  • damage, loss, harm.

नुक़सान के मगही अर्थ

नुकसानी

संज्ञा

  • घाटा, हानि; विकार, दोष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा