nusKHaa meaning in kannauji
नुसखा के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लिखा हुआ कागज. 2. उपाय, विधि
नुसखा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a prescription, recipe
- formula
नुसखा के हिंदी अर्थ
नुस्ख़ा
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लिखा हुआ कागज
- कागज का वह चिट जिसपर हकीम या वैद्य रोगी के लिये ओषध और सेवनविधि आदि लिखते हैं , दवा का पुरजा
- रोगी के लिये लिखी हुई ओषधियाँ और उनकी सेवनाविधि आदि
-
खाना पकाने का तरीका
उदाहरण
. इस पुस्तक में हज़ार नुस्ख़े हैं । -
वह काग़ज़ की पर्ची जिस पर रोगी के लिए औषध और उसकी सेवन विधि लिखी रहती है
उदाहरण
. वैद्य के घर से लौटते वक़्त नुसख़ा कहीं रास्ते में ही गिर गया । - वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए
- वह कागज़ जिसपर चिकित्सक या वैद्य के द्वारा रोगी के लिए दवाएँ तथा उन्हें लेने की विधि लिखी जाती है
- सूत्र; (फ़ारमूला)
- कॉपी; नकल
- कागज़ का टुकड़ा जिसपर कुछ लिखा हो
- ग्रंथ आदि की प्रति
- कागज का ऐसा टुकड़ा जिस पर कुछ लिखा हो
- छपी अथवा हाथ की लिखी हुई पुस्तक की प्रति
नुसखा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनुसखा से संबंधित मुहावरे
नुसखा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लिखा हुआ कागज, रोगी के लिये हकीम वैद्य आदि का लिखा औषधिपत्र
नुसखा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- कागज का टुकड़ा जिस पर डाक्टर, बैद्य, हकीम आदि रोग तथा निदान का विवरण लिखते हैं; गुर युक्ति
नुस्ख़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा