न्यास

न्यास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

न्यास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a trust
  • deposit
  • arrangement

न्यास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विशिष्ट कार्य या समाज सेवा के लिए कुछ विश्वस्त व्यक्तियों का वह पंजीकृत समूह जिसे दानदाता इस दृष्टि से अपनी धन-संपत्ति सौंप देते हैं कि उसका उचित उपयोग और व्यवस्था हो पाएगी, औपचारिक रूप से नियुक्त किया हुआ लोगों का वह पंजीकृत समूह जिसे संपत्ति संबंधी सभी अधिकार होते हैं

    उदाहरण
    . निःसंतान दंपत्ति ने अपनी सारी संपत्ति एक न्यास (ट्रस्ट) को दान कर दी।

  • स्थापना, रखना
  • कोई चीज़ कहीं जमाकर रखना, ठीक जगह क्रम से लगाना या सजाना, यथास्थान स्थापन
  • किसी की वस्तु जो दूसरे के यहाँ इस विश्वास पर रखी हो कि वह उसकी रक्षा करेगा और माँगने पर लौटा देगा, स्थापना द्रव्य, धरोहर, थाती, अमानत
  • अर्पण, भेंट
  • त्याग
  • संन्यास
  • पूजा की तांत्रिक पद्धति के अनुसार देवता के भिन्न अंगों का ध्यान करते हुए मंत्र पढ़कर उन पर विशेष वर्णों का स्थापन
  • किसी रोग या बाधा की शांति के लिए रोगी या बाधाग्रस्त मनुष्य के एक एक अंग पर हाथ ले जाकर मंत्र पढ़ने का विधान
  • किसी चीज़ के कहीं रखे जाने के फलस्वरूप उस स्थान पर बनने वाला चिन्ह या निशान
  • आवाज़ या ध्वनि का मंद करना, चढ़ा हुआ स्वर उतारना
  • काशिका वृत्ति
  • अंकन, चित्रण

न्यास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

न्यास के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

न्यास के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रखना, स्थापन
  • उचित स्थान पर रखना
  • चिन्ह, निशान
  • अंकन

न्यास के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रखना
  • चिन्ह

न्यास के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई चीज़ कहीं जमाकर रखना, स्थापन
  • कोई चीज़ या धन आदि को किसी के पास इस उद्देश्य से सौंपना कि वह उसकी रक्षा करेगा
  • धरोहर, थाती
  • संपत्ति के प्रबंध और सदुपयोग हेतु गठित संस्था
  • तांत्रिक अनुष्ठान में अंग स्पर्श आदि क्रिया

Noun, Masculine

  • plan, programme
  • entrustment
  • pledge, deposit
  • trust
  • Postures of body in rituals

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा