ओबरी

ओबरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ओबरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा घर, छोटा कमरा, कोठरी

    उदाहरण
    . बिलग जनि मानो ऊधौ कारे। वह मथुरा काजर की ओबरी जे आवैं ते कारे। . कागज केरी ओबरी मसु के कर्म कपाट। . खिसि करि खिसी तू, निसीथ कोऊ साथ जैहैं, ओबरी के मेलत पगार जाइ चढ़ी है।

  • मिट्टी या घास-फूस आदि का बना छोटा घर
  • सँकरी, तंग कोठरी जिसमें प्रकाश एवं वायु पर्याप्त मात्रा में न आती हो
  • समूह, ढेरी

    उदाहरण
    . हीरा की ओबरी नहीं मलयागिरि नहिं पाँति । सिंहन के लेंहड़ा नहीं साधु न चलैं जमाति ।

ओबरी के अवधी अर्थ

ओबरि, वबरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर के भीतर का भाग; गीतों में प्रायः प्रयुक्त

    उदाहरण
    . जा० 'खनि गड़ ओबरी महँ लै मेला' (पदु० ६४२)


  • सुंदर बैठक का स्थान; यह शब्द प्रायः ग्रामगीतों में ही आता है

ओबरी के गढ़वाली अर्थ

ओबरि, ओबरु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकान की सबसे नीचे की मंजिल में बना कमरा

Noun, Feminine

  • a room on ground floor.

ओबरी के ब्रज अर्थ

ओबरि

स्त्रीलिंग

  • छोटी कोठरी

    उदाहरण
    . वह मथुरा काजर की ओबरि, जे आवै ते कारे ।

ओबरी के मगही अर्थ

  • घर का भीतरी भाग; छोटा कमरा, अंधेरा कमरा; गज ओबर, चुहानी; कोहबर की कोठरी; प्रसूति कक्ष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा