ओदन

ओदन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ओदन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पका हुआ भात

ओदन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पका हुआ चावल, भात

    उदाहरण
    . भाजि चले किलकत मुख दधि ओदन लपटाइ । . जल लौं हौं जीवौं जीवन भर सदा नाम तव जपिहौं । दधि ओदन देना भरि दैहौं अरु भाइनि मैं थपिहैं ।

  • बादल, मेघ

ओदन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ओदन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पके हुए चावल

    उदाहरण
    . दधि-ओदन दोना भरि देहों।

ओदन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • भात, सिद्धान्न

Noun, Classical

  • rice, ready meal.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा