ओढ़नी

ओढ़नी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ओढ़नी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों के ओढ़ने का छोटा दुपट्टा

ओढ़नी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a woman's mantle

ओढ़नी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों के ओढ़ने का दुपट्टा, उपरेनी, फरिया

    उदाहरण
    . देख ललाई स्वच्छ मधूक कपोल में; खिसक गई उर से जरतारी ओढ़ना। . ससुराल जाते समय वह लाल ओढ़नी ओढ़े हुई थी।

ओढ़नी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ओढ़नी से संबंधित मुहावरे

  • ओढ़नी बदलना

    बहनापा जोड़ना, सखी बनना, बहन का संबंध स्थापित करना

ओढ़नी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों के ओढ़ने का वस्त्र, छोटी चादर, दुपट्टा

ओढ़नी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों के ओढ़ने का कपड़ा

ओढ़नी के ब्रज अर्थ

ओढ़नि, ओढ़िनी, ओढौनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुपट्टा, चादर

    उदाहरण
    . ढके ओढ़नी लंक बक्षोज जानो । . ढके ओढ़नी लंक बक्षोज जानो । . ढके ओढ़नी लंक बक्षोज जानो ।

ओढ़नी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुपट्टा

    उदाहरण
    . लइकी ओढ़नी अपना वक्षस्थल पर डलले बिआ।

Noun, Feminine

  • chuddar.

ओढ़नी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्त्रियों के ओढ़ने का वस्त्र, दुपट्टा, छोटी चादर
  • हाथी, घोड़ा आदि की पीठ पर दोनों और लटकती बूटेदार रंगीन चादर
  • मवेशियों को जाड़े में ओढ़ाने की टाट की घोघी

ओढ़नी के मैथिली अर्थ

Diminutive

  • used by woman.

ओढ़नी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों के लिए ओढ़ने की साड़ी या धोती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा