ओढ़ना

ओढ़ना के अर्थ :

ओढ़ना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पहिनना, अपने ऊपर लेना, अंक या अंगों को अच्छी तरह से ढकने के लिये शरीर पर कोई वस्त्र रखना या लपेटना

ओढ़ना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • covering, covering sheet, etc

ओढ़ना के हिंदी अर्थ

ओढ़ना

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • कपड़े या इसी प्रकार की और वस्तु देह ढकना , शरीर के किसी भाग को वस्त्र आदि से आच्छादित करना , जैसे,—रजाई ओढ़ना, दुपट्टाऔढ़ना, चद्दर औढ़ना

    उदाहरण
    . मारग चलत अनीति करत है, हठ करि माखन खात । पीतांबर वह सिर तैं औढ़त अंचल द मुसुकात ।

  • अपने ऊपर लेना , सहना

    उदाहरण
    . परै सो ओंढ़ै सीस पर भीखा सनमुख जोइ । दृढ़ निस्चै हरि को भजै होनी होइ सो होइ ।

  • जिम्मे लेना , भागी बनना , अपने सिर लेना , जैसे,—उनका ऋण हमने अपने ऊपर ओढ़ लिया

    उदाहरण
    . बोलै नहीं रह्यों दुरि बानर द्रुम में देह छिपाइ । कै अपराध ओढ़ अब मेरा कै तू देहि दिखाइ ।

  • (लाक्षणिक-अर्थ) किसी प्रकार का उत्तरदायित्व अपने जिम्मे लेना; अपने सिर लेना

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्त्र जो ओढ़ा जाता है, ओढ़ने का वस्त्र, दोपट्टा, ओढ़ने की चादर, लिहाफ़

    विशेष
    . ओढ़ना बिछौना बनाना=हर वक्त या बेपरवाही से काम में लाना । . पहले यह रीति थी कि जब छोटी जाति की स्त्रियों के साथ कोई अत्याचार करता था तब वे उसके गले में कपड़ा डालकर चौधरी के पास ले जाती थीं ।

    उदाहरण
    . मधूलिका का छाजन टपक रहा था । ओंढ़ने की कमी थी । वह ठिठुरकर एक कोने में बैठी थी ।

ओढ़ना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ओढ़ना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ओढ़ना से संबंधित मुहावरे

ओढ़ना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्त्र से शरीर को ढ़ॉकना,चादर, अपने ऊपर किसी कार्यका भार लेना

क्रिया

  • शरीर को वस्त्र से ढ़कने कर क्रिया

ओढ़ना के अवधी अर्थ

  • वढ़ना

ओढ़ना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्त्र, कपड़ा, रजाई या चादर, ओढ़ने वाला कपड़ा

ओढ़ना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रजाई, चादर आदि ओढ़ने की वस्तु;

    उदाहरण
    . बिना ओढ़ना के जाड़ा कइसे कटी

Noun, Masculine

  • covers like comforter sheet etc.

ओढ़ना के मगही अर्थ

  • शरीर को ऊपर से ढंकने का वस्त्र, यथा: सीरक, रजाई, कम्बल आदि

अन्य भारतीय भाषाओं में ओढ़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उत्ते लैणा ओढ़ना - ਉੱਤੇ ਲੈਣਾ ਓਢਨਾ

जिम्मा लैणा - ਜਿੱਮਾ ਲੈਣਾ

ओढना - ਓਢਨਾ

गुजराती अर्थ :

ओढवुं - ઓઢવું

उर्दू अर्थ :

ओढ़ना - اوڑھنا

कोंकणी अर्थ :

पांगून घेवप

जवाबदारी

ओढ़ना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा