o.ii meaning in bagheli
ओई के बघेली अर्थ
सर्वनाम
- वहीं, वह ही
ओई के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पेड़ का नाम
हिंदी ; सर्वनाम
-
'वह'
उदाहरण
. अधम के उधारन तुम चारो जुग ओई । मोते अब अधम आहि कवन धौं बड़ोई ।
ओई के अवधी अर्थ
सर्वनाम, विशेषण
- वही; वई (दे०) का प्र० रूप; पुं० एवं स्त्री० दोनों के ही लिए एक रूप है। नपुं० लिंग में 'उहवै' होता है जो निरादर में नौकरों आदि के लिए भी प्रयुक्त होता है
ओई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ओलों वाला तांत्रिक, तांत्रिक बिशेष जिसका नाम लेने से बरसते हुए ओले रुक जाते हैं, लोक विश्वास में फसल बचाने के लिए ओले गिरते समय कुल्हाड़ी या दराँती की धार आकाश की ओर करके 'काट ओइया' कहने से ओले बन्द हो जाते हैं, और फसल बच जाती है इसे ओइया भी कहा जाता ह
- माँ को पुकारने के लिए प्रयुक्त शब्द, माँ अथवा माँजी' के स्थान पर ओई कहा जाता है
ओई के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- वह, उस
ओई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा