ओझा

ओझा के अर्थ :

ओझा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ब्राह्मणों की एक उपजाति
  • भूत-प्रेत झाड़ने वाला व्यक्ति , सयाना

ओझा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an exorcist, one who cures by the magic of charms

ओझा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूत प्रेत झाड़नेवाला, तांत्रिक

    उदाहरण
    . भए जीउँ बिनु तनाउत ओझा । विष भइ पूरि, काल भए गोझा । . ओझाजी रमनिया का भूत उतार रहे हैं ।

  • सरयूपारी, मैथिल तथा गुजराती ब्राह्मणों में एक कुलनाम या सरनेम

    उदाहरण
    . वे दरभंगा के ओझा हैं ।

ओझा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाड़ फुकं करने वाला, भूत प्रेत उतारने वाला

ओझा के अवधी अर्थ

ओझानाउत

संज्ञा

  • भूत-प्रेत उतारने वाला; मंत्र-यंत्र करनेवाला; ब्राह्मणों की एक उपजाति; सं० उपाध्याय का प्रा० रूप

ओझा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाड़-फूँक करने वाला. 2. ब्राह्मणों की एक उपजाति

ओझा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा

  • ब्राह्मण की एक उपजाति, भूत-प्रेत झाड़ने वाला, कार्य-झाड़ा- फूकी (2301)

ओझा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाड़-फूंक करने वाले ब्राह्मणों का एक वर्ग, तांत्रिक

Noun, Masculine

  • a category of Brahmins practicing occultism, charms and incantation.

ओझा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भूत उतारने वाला, मैथिल, सरयुपारीन और गुजराती ब्राहमणों की एक जाति

ओझा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मान्त्रिक, भूतप्रेत झाड़ने वाला, जादूटोना करने वाला, सरयूपारीय मैथिली, गुजराती, आदि ब्राह्मणों की एक जाति या वर्ग

ओझा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तांत्रिक;

    उदाहरण
    . तूं आपन भूत ओझा से झरवा ल।

Noun, Masculine

  • exorcist.

ओझा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कुछ ब्राह्मणों के नाम के आगे लिखी जाने वाली पदवी; भूत-प्रेत की बाधा; साँप-बिच्छु का काटना; जोग-टोन तथा ऊपर-झापर झाड़ने वाला मंतरिया, ओझा-गुनी, देवासी

ओझा के मैथिली अर्थ

ओझैली

संज्ञा

  • एक उपनाम
  • झाड़-फूक यन्त्र-तन्त्र जनानहार गुनी
  • खाट घोरबामे वान्हल गेल अस्थायी डोरी

  • दे. ओझागिरी

Noun

  • a surname.
  • wizard, sorcerer.
  • temporary strings in netting cot.

अन्य भारतीय भाषाओं में ओझा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आमिल - عامل

पंजाबी अर्थ :

मांदरी - ਮਾਂਦਰੀ

सिआणा - ਸਿਆਣਾ

ओझा - ਓਝਾ

गुजराती अर्थ :

भूवो - ભૂવો

ओझा - ઓઝા

कोंकणी अर्थ :

मांत्रिक

बामणाली एक जात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा