ओझल

ओझल के अर्थ :

ओझल के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • अदृश्य, गायब, लुप्त

Adjective

  • invisible, disappeared, gone, out of sight.

ओझल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • out of sight
  • evanescent

ओझल के हिंदी अर्थ

ऊझल

संस्कृत ; विशेषण

  • ओंट, आड़

    उदाहरण
    . अब तौ रूप की ओझल से इसे निशंक बातचीत करते देखूँगा ।

  • दृष्टि की सीमा से बाहर
  • छिपा हुआ
  • गायब
  • जो आँखों से दूर या परे अर्थात् अदृश्य हो गया हो या दिखाई न पड़ रहा हो

    उदाहरण
    . ओझल दृश्यों की स्मृति शेष है ।

  • जो छिप गया हो
  • छिपा या लुका हुआ। * पुं० आड़। ओट
  • जो आँखों से दूर या परे अर्थात् अदृश्य हो गया हो

विशेषण

  • लुप्त, गायब

    उदाहरण
    . दिल ओझल मेरा दिल जानी ।

  • ऐसी रोक जिससे सामने की वस्तु दिखाई न पड़े

ओझल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओट, छिपाव, आड़, कूड़ा करकट, उलझन, कठिनता, वि. पेचीदा, कठिन

ओझल के ब्रज अर्थ

ओझिल, औझल

विशेषण, पुल्लिंग

  • ओट , आड़
  • अदृश्य , गायब , लुप्त
  • छिपा हुआ

ओझल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • ओट, आड़

अन्य भारतीय भाषाओं में ओझल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ओहले अगोचर - ਓਹਲੇ ਅਗੋਚਰ

गुजराती अर्थ :

ओझल - ઓઝલ

अदृश्य - અદૃશ્ય

छुपायेलुं - છુપાયેલું

उर्दू अर्थ :

ओझल - اوجھل

कोंकणी अर्थ :

दोळया आड जावप

ओझल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा