ओक

ओक के अर्थ :

ओक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर , स्थान , निवासस्थान

    उदाहरण
    . सूर स्याम काली पर निरतत आवत हैं ब्रज ओक । . ओक की नींव पर हरि लोक बीलोकत गंग तरंग तिहारे ।

  • आश्रय , ठिकाना

    उदाहरण
    . ओक दै बिसोक किए लोकपति लोकनाथ रामराज भयो चारिहु चरन । . सेनानी की सटपट, चंद्र चित चटपट, अति अति अतंकत के ओक है ।

  • नक्षत्रों या ग्रहों का समूह , ढेर

    उदाहरण
    . घर घर नर नारी लसैं दिव्य रूप के ओक ।

  • पक्षी
  • एक बड़ा वृक्ष जो ठंडे प्रदेशों में पाया जाता है, वृषल , शूद्र
  • आनंद
  • ढेर; राशि

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँजुरी , अँजलि

    उदाहरण
    . अरी पनघटवाँ आनि अरै । अटपटि प्यास बरी ब्रजमोहन पलकनि ओक करै । . बैरी की नारि बिलख्खति गंग यों सूखि गयो मुख जीभ लुठानी । काढिये म्यान ते ओक करौं प्रिय तैं जु कह्यो तरवारि कै पानी ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वमन करने की इच्छा, मतली

ओक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ओक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the hollow of a palm/the two palms formed into a cup (as for drinking water)

ओक के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • उलटी करो, उगलो

ओक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंजलि

ओक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किवाड़ो-पटियों, पर्दो आदि के बीच झिरी जिसमें से झाँका जा सके, हाथ से पानी पीने के लिए बनाया दोनों हाथों की चुल्लू

ओक के ब्रज अर्थ

ओके, ओकि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर , निवास-स्थान

    उदाहरण
    . हरि-आज्ञा को पाइ, नाइ सिर, गयौ आपनै ओक ।

  • ग्रह-नक्षत्रों का समूह

संज्ञा

  • अंजलि

    उदाहरण
    . आछी ओक धरै प्यास-पीर सरसई है ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कै , वमन , उल्टी

ओक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वमन, कै, मतली

ओक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वमन

Noun

  • vomit. cf औक।

ओक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दोनों हाथों की अंजली ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा