ओल

ओल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - ओळ

ओल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कतार, पंक्ति, चूल्हे के पीछे का ताक, दो मुँह वाला चूल्हा, उपलों की पंक्ति, क्रम में रखने की क्रिया या भाव।

ओल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूरन, जिमीक'द
  • एक प्रकार का कंद जो सब शाकों में श्रेष्ठ माना गया है
  • एक पौधा जिसका कंद खाया जाता है
  • जिमीकंद; सूरन
  • गोद
  • शरण
  • ओट; आड़
  • सूरन

विशेषण

  • गीला, ओदा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोद
  • आड़ , ओर
  • शरण , पनाह

    उदाहरण
    . जाकै मीत नंदनंदन से ढकि लइ पीत पटोलै । सूरदास ताकौं डर काकौ हरि गिरिधर के ओलै ।

  • किसी वस्तु या प्राणी का किसी दूसरे के पास जमानत में उस समय तक के लिये रहना जब तक उस दूसरे व्यक्ति को कुछ रुपया न दिया जाय या उसकी कोई शर्त न पूरी की जाय

    उदाहरण
    . टीपू ने अपने दोनों लड़कों को ओल में लार्ड कार्नवालिस के पास भेज दिया ।

  • वह वस्तु या व्याक्ति जो दूसरे के पास जमानत में उस समय तक रहे जब तक उसका मालिक या उसके घर का प्राणी उस दूसरे आदमी को कुछ रुपया न दे या उसकी कोई शर्त पूरी न करे , —(क) बाजे बाजे राजानि के बेटा बेटी ओल हैं , —तुलसी ग्रं॰, पृ॰ १७६ , (ख) राजाहि चली छुड़ावै तहँ रानी होइ ओल , —जायसी ग्रं॰, पृ॰ २८७ , (ग) बने बिसाल अति लोचन लोल , चितै चितै हरि चारु बिलोकनि मानौ माँगत हैं मन ओल , —सूर॰, १० , ६३० , क्रि॰ प्र॰—देना

    उदाहरण
    . एक ही ओल दै जाहु चली झगरो सगरो मिटि बात परै सल । घनानंद, पृ॰

  • लिना

    उदाहरण
    . तोप रहकला माल सब लै ओल सिधाया ।

  • बहाना , मिस

    उदाहरण
    . बैठी बहू गुरु लोगन में लखि लाल गए करि कै कछु ओलो ।

  • कोना

    उदाहरण
    . घर में धरे सुमेरु से अजहूँ खाली ओल ।

ओल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की कन्द जिसकी सब्जी बनाई जाती है

ओल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फसली बुखार, मलेरिया जैसा बुखार, उच्च तापमान का ज्वर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुराख, छिद्र, छेद

Noun, Masculine

  • fever of high temperature during summer.

Noun, Masculine

  • hole, aperture hole, prick, cavity, hallow.

ओल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • जिमीकन्द

ओल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जिमीकन्द , सूरन

  • पु
  • गोद

    उदाहरण
    . मेवा मिश्री बहु रतन, दई सबनि भरि ओल।

  • आड़ , ओट ; शरण , पनाह ; जमानत

    उदाहरण
    . आये ओल मिलावन ऊधौ।

  • बंधक , गिरवी

    उदाहरण
    . की हमसौं हाहा करियै, को देहु श्रीदामा ओल ।

  • बहाना

सकर्मक क्रिया

  • आड़ या परदा करना; ओढ़ना; रोकना , सहना ; चुभाना

    उदाहरण
    . ऐसी हू है ईश पुनि आपने कटाक्ष मृग मद घनसार सम मेरे उर ओलि है ।

ओल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिमीकंद, जमीन में उगने वाला गोल गांठनुमा कंद जिसकी तरकारी बनती है;

    उदाहरण
    . ओल के चोखा में खटाई डाल द।

Noun, Masculine

  • yam.

ओल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सब्जी का एक कंद, सूरन

ओल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक खाद्य कन्द, सूरन

Noun

  • edible tuber of Aritm campanmiatum.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा