ओंकार

ओंकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ओंकार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परमात्मा, ओंकारनाथ, शिव।

ओंकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the sacred and mystical syllable om (ऊँ)

ओंकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'ओं' शब्द
  • 'ओं' शब्द का निर्देश या उच्चारण
  • सोहन चिड़िया
  • सोहन पक्षी का पर जिससे फौजी टोप की कलँगी बनती है

ओंकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ओंकार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओम' मंत्र या इसका उच्चारण, आरंभ श्रीगडेश

Noun, Masculine

  • SITTUTTI a solemn and sacred word uttered at the beginning of the Ved mantra.

ओंकार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परमात्मा सूचक शब्द ओंउम

ओंकार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रणव मंत्र

    उदाहरण
    . ओंकार, आदि बेद, असुर-हन, निरगुन, सगुन अपार ।


पुल्लिंग

  • सोहन नामक पक्षी

ओंकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'ओं'

ओंकार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ओम् मन्त्रा

Noun

  • The sacred mystic symbol ओम्।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा