ओला

ओला के अर्थ :

ओला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओला, आकाश से गिरनेवाली बर्फ

    उदाहरण
    . ओला गिरला से गोहूँ पीटा गइल।

Noun, Masculine

  • hailstone.

ओला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hailstone, hail

ओला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिरते हुए मेह के जमे हुए गोले, पत्थर, बिनौली, इंद्रोपल

    विशेष
    . इन गोलों के बीच में बर्फ की कड़ी गुठली सी होती है जिसकी ऊपर मुलायम बर्फ की तह होती है । पत्थर कई आकार के गिरते हैं । पत्थर पड़ने का समय प्रायः शिशिर और बसंत है।

    उदाहरण
    . पाला कहीं, ओले कहीं, लगता कहीं कुछ रोग है।


विशेषण

  • ओले के ऐसा ठंड़ा, बहुत सर्द
  • ओले के समान ठंडा

    उदाहरण
    . फ्रिज में रखने के कारण यह वस्तु ओली हो गई है ।

  • मिस्त्री का बना हुआ लड़डू जिसे गरमी में ठंडक के लिये घोलकर पीते हैं

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँगड़ा जिले में होनेवाला एक प्रकार का बबूल जिसकी लकड़ी से खेती के औजार बनते हैं

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • परदा, ओट
  • भेद, गुप्त बात

हिंदी ; प्रत्यय

  • हिंदी का एक प्रत्यय जो कतिपय शब्दो के अंत में लगकर किसी वस्तु के लघु रूप का बोधक होता है, जैसे, आम से अमोला

ओला के कन्नौजी अर्थ

ओले

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • जमे हुए जल-कणों या बरफ के छोटे-छोटे टुकड़े, जो जाड़े की बरसा में कभी-कभी गिरते है
  • बहुत ठंडा, बरफ-सा ठंडा

ओला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बर्फ, पाला, ओस कण

ओला के मगही अर्थ

विशेषण

  • बादल से गिरने वाले बर्फ के टुकड़े, बनौरी, पत्थर
  • ओला या बर्फ जैसा ठंडा, ठडा, प्रत्य सम्बन्धसूचक विभक्ति वाला

ओला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साफ कएल चीनीक/गुड़क गोला

Noun

  • ball of raw sugar.

अन्य भारतीय भाषाओं में ओला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गड़ा - ਗੜਾ

औला अहिण - ਔਲਾ ਅਹਿਣ

गुजराती अर्थ :

करो (वरसादनो) - કરો (વરસાદનો)

उर्दू अर्थ :

ओला - اولا

कोंकणी अर्थ :

करे

गारे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा