ओली

ओली के अर्थ :

ओली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गार्जिअन, नाबालिकक संरक्षक प्रतिनिधि

Noun

  • guardian.

ओली के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोद

    उदाहरण
    . अपनी ओली मे बैठाकर मुख पोंछा, हवा करने लगी ।

  • अंचल , पल्ला

    उदाहरण
    . देहि री काल्हि गई कहि दैन पसारहु औलि भरौ पुनि फेंटीं ।

  • झोली

    उदाहरण
    . ओलिन अबीर, पिवकारि हाथ । सोहैं सखा अनुज रघुनाथ साथ । . दसन बसन ओली भरियै रहै गुलाल, हँसनि लसनि त्यौं कपूर सरस्यौ करै ।

  • खेत की उपज का अंदाज करने का एक ढंग जिसमें एक बिस्वे का परता लगाकर बीघे भर की उपज का अनुमान किया जाता है

ओली के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ओली से संबंधित मुहावरे

  • ओली ओड़ना

    आँचल फैलाकर कुछ माँगना, विनयपूर्वक कोई प्रार्थना करना, विनती करना

  • ओली लेना

    गोद लेना, दत्तक बनाना

ओली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिलोर, झुलाना, समेटना

ओली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोदी,

ओली के ब्रज अर्थ

  • आँचल , पल्ला , झोली

ओली के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • अभिभावक, संरक्षक; स्वामी, मालिक, प्रत्य संबंध सूचक स्त्री. विभक्ति; वाली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा