ओस

ओस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ओस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा में मिली हुई भाप जो रात की सर्दी से जमकर और जलविंदु के रूप में हवा से अलग होकर पदार्थों पर लग जाती है , शीत , शबनम

    विशेष
    . जब पदार्थों की गर्मो निकलने लगती है, तब वे तथा उनके आसपास की हवा बहुत ही ठंड़ी हो जा ती है । उसी से ओस की बूँदें ऐसी ही वस्तुओं पर अधिक देखी जाती हैं जिनमें गर्मी निकालने की शक्ति अधिक है और धारण करने की कम, जैसे घास । इसी कारण ऐसी रात को ओस कम पड़ेगी जिसमें बादल न होंगे और हवा तेज न चलती होगी । अधिक सरदी पाकर ओस ही पाला हो जाती है ।

    उदाहरण
    . ओस ओस सब कोई आँसू कहे न कोय । मोहिं बिरहिन के सोग में रैन रही है रोय ।

ओस से संबंधित मुहावरे

ओस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रात्रि में आकाश से भूमि पर गिरने वाला वाष्पीय जल, शीत

ओस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा की भाप जो रात में जलकण के रूप में जमीन पर गिरती है, शबनम

ओस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओस, वातावरण में फैले वाष्प का वह रूप जो जमकर जलकणों के रूप में पृथ्वी पर गिरता है

ओस के बघेली अर्थ

अव्यय

  • उधर, उस ओर, उस तरफ को

ओस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शबनम

ओस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओस बिन्दु, हिम कण, ओस परबो

ओस के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • बादल के जल के सूक्ष्म कण

    उदाहरण
    . मनो भोर कन ओस ।

  • बरसना , फैलना

ओस के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीत जाड़े की रात में गिरने वाला वाष्प जल, शबनम;

    उदाहरण
    . धान के पुअरा पर ओस गिरल बा।

Noun, Masculine

  • dew, condensed vapour falling as fine drops on cold winter night.

ओस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हिम, आकाशसँ खसल सूक्ष्म जलकण

Noun

  • dew.

ओस के मालवी अर्थ

  • शबनम

अन्य भारतीय भाषाओं में ओस के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तरेल - ਤਰੇਲ

गुजराती अर्थ :

ओस - ઓસ

झाकळ - ઝાકળ

उर्दू अर्थ :

शबनम - شبنم

ओस - اوس

कोंकणी अर्थ :

दव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा