ओसारा

ओसारा के अर्थ :

ओसारा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दालान , बरामदा

    उदाहरण
    . राति ओसारे में सोय रही कहि जाति न एती मसानि सताई ।

  • ओसारे की छाजन , सायबान

    उदाहरण
    . छलनी हुई अटारी कोठा निदान टपका । बाकी था एक ओसारा सो वह भी आन टपका ।

ओसारा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरामदा

ओसारा के अवधी अर्थ

  • बरामदा

ओसारा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बरामदा

ओसारा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दालान, बरामदा

ओसारा के ब्रज अर्थ

  • दालान

ओसारा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरामदा;

    उदाहरण
    . ओसारा में बुनी के झटास आवत बिना।

Noun, Masculine

  • verandah.

ओसारा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बरामदा, खुली बैठक; हलकी छाजन का खुला घर; दर-दालान

ओसारा के मैथिली अर्थ

  • बरण्डा, धाप

  • verandah, lounge.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा