opnaa meaning in braj
ओपना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पत्थर का वह टुकड़ा जिससे रगड़कर कटार, तलवार आदि चमकाई जाती है
उदाहरण
. चितामनि ओपना सों ओपिकै उतारी सी ।
ओपना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
माँजना, साफ करना, जिला देना, चमकाना, पालिश करना
उदाहरण
. केशवदास कुंदन के कोश ते प्रकाशमान, चिंतामणि ओपनी सों औपि कै उतारि सी । . जुरि न मुरे संग्राम लोक की लीक न लोपी । दान, सत्य, सम्मान सुयश दिशि विदिशा ओपी । - ओप से युक्त करना
अकर्मक क्रिया
-
झलकना, चमकना
उदाहरण
. जिती हुती हरि के अवगुन की ते सबही तोपी । सूरदास प्रभु प्रेम हेम ज्यौं, अधिक ओप ओपी ।
ओपना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सोनारक खराज, निकष
Noun
- gold-smith's whetstone.
ओपना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा