or meaning in angika
ओर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किनारा, छोर, अन्त, आरंभ, शुरू
ओर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- side, direction
- beginning
ओर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी नियत स्थान के अतिरिक्त शेष विस्तार जिसे दाहिना, बाँया, ऊपर, नीचे, पूर्व, पश्चिम आदि शब्दों से निश्चित करते हैं , तरफ , दिशा
विशेष
. जब इस शब्द के पहले कोई संख्यावाचक शब्द आता है, तब इसका व्यवार पुल्लिंग की तरह होता है । जैसे, —घर के चारों ओर । उसके दोनों ओर । उ॰—नैन ज्यों चक्र फिरै चहुँ ओरा ।—जायसी ग्रं॰, पृ॰ ७५ । २—पक्ष । जैसे,—(क) यह उनकी ओर का आदमी है । (ख) हम आपकी ओर से बहुत कुछ कहेंगे ।उदाहरण
. आप किस ओर जाने वाले हैं। . इस ओर गंगा और उस ओर यमुना है। -
दो विभिन्न दलों, पक्षों, विचारधाराओं आदि में से कोई एक पक्ष
उदाहरण
. आपको किसी की ओर तो होना ही पड़ेगा।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अंत , सिरा , छोर , किनारा
उदाहरण
. देखि हाट कछु सूझ न ओरा । सबै बहुत किछु दीख न थोरा । . गुन को ओर न तुम बिखै औगुन को मो माहिं । -
आदि , आरंभ , जैसे, ओर से छोर तक
उदाहरण
. और दरिया भी कौन जिसका ओर न छोर । . ओर तें याने चराई पैहैं अब ब्यानी बराइ मो भागिन आसौं ।
ओर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएओर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएओर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएओर से संबंधित मुहावरे
ओर के अवधी अर्थ
ओरी
संज्ञा
- किनारा, तरफ; अंत, पक्ष
- ओर-सीर, एक किनारे से दूसरे किनारे तक
ओर के कुमाउँनी अर्थ
अव्यय
- तरफ, ओर-पोर, 'इधर उधर'-इस ओर और उस पार अथवा उस ओर
ओर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तरफ
Noun, Feminine
- side, direction, towards.
ओर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बर्फ, वर्षा के रूप में गिरा ओला, एकदम ठंड
ओर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्ररम्भ, पहला सिरा, पूर्वकाल
ओर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
तरफ , दिशा
उदाहरण
. इहिं बानिक सौं बृषभानु-सुता, जब बाट गहैं बन-ओरन की ।
-
आदि, आरभ
उदाहरण
. ओर तें याने चराई पै हैं अब ब्यानी बरपाइ मो भागिन आसौं।
ओर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- दिशा; पक्ष; किनारा, शुरू, आदि; शुरू का भाग, सिरा; अंत, सीमा, छोर
ओर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छीप, टुरनी, अन्त
Noun
- extremity, end.
ओर के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग, अव्यय
- तरफ, दिशा, और, दूसरे।
अन्य भारतीय भाषाओं में ओर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वल्ल - ਵੱਲ
दिशा - ਦਿਸ਼ਾ
पहलु - ਪਹਲੁ
गुजराती अर्थ :
बाजु - બાજુ
तरफ - તરફ
पक्ष - પક્ષ
दिशा - દિશા
बाजु - બાજુ
तरफ - તરફ
उर्दू अर्थ :
तरफ़ - طرف
जानिब - جانب
कोंकणी अर्थ :
दिका
वटेन
पक्ष
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा