ओरा

ओरा के अर्थ :

ओरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओला'

    उदाहरण
    . ओरा गरि पानी भया जाइ मिल्यो ढलि कूलि । . ओछी उपमानि को गरूर ओरे लौं गरै ।


हिंदी ; विशेषण

  • उज्वल

    उदाहरण
    . गोरे रंग ओरे सु दृग भए अरुन अनभंग ।

ओरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कमी
  • ओला

ओरा के बघेली अर्थ

विशेषण

  • छूट, सस्ता, आराम, लाभ, सहूलियत

ओरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवला (फल, दे. अमरा)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओला बर्फ का गोला जो जाड़े की वर्षा में कभी-कभी गिरता है, उपल,

    उदाहरण
    . उदा. खेतन काए गिरा रए ओरा पूँजत छाती होरा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा