orii meaning in hindi
ओरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ओर, तरफ
उदाहरण
. हम तुम हिलि मिलि करि एक संग हवै चलैं गगन की ओरी । -
ओलती; फूस या खपरैल के मकान के छाजन या छप्पर का वह स्थल जहाँ से वर्षा का जल नीचे गिरता है, ओरती, ओलती
उदाहरण
. ओरी का पानी बरेंड़ी जाय । कंड़ा बूड़ै सिल उतराय ।
अव्यय
-
स्त्रियों को पुकारने का एक संबोधन
विशेष
. बुंदेलखंड में इस शब्द से माता को भी पुकारते है, और माता शब्द के अर्थ में भी इसका व्यवहार करते हैं ।
ओरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- eaves, projecting edges of a thatching
ओरी के अंगिका अर्थ
अव्यय
- संबोधन का शब्द जो स्त्रियों के लिए प्रयुक्त होता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शुरूआत, ओलती, साड़ी, धोती का किनारा
ओरी के अवधी अर्थ
- किनारा, तरफ; अंत, पक्ष
ओरी के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- विचित्र
ओरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छप्पर का अग्रभाग, आँगन की ओर वाला छप्पर
ओरी के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- दिशा
ओरी के बुंदेली अर्थ
- किन्ही- किन्ही लोगों में माँ और सास सम्बोधन
ओरी के ब्रज अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
ओर
उदाहरण
. ज्यों मृग-सावक-जूथ मध्य, बागुर चहुँ ओरी। - पक्ष वाला
सर्वनाम
- स्त्रियों के लिए सम्बोधन-सूचक शब्द ओ! री!
- और कोई
ओरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
तरफ;
उदाहरण
. लइकन के मना कर द कि इनार ओरी मत जासन। -
छप्पर का अंतिम छोर, जहाँ से वर्षा का पानी टपकता है;
उदाहरण
. ओरी तरे, ओरी रे तरे, बइठे बर रेनेतिया।
Noun, Feminine
- towards, - wards.
- one end of a shed from where rain water drips down.
ओरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'ओर', ढालुआँ छप्पर का लटकता वह छोर जहाँ से वर्षा का पानी जमीन पर गिरता है
ओरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कच्ची बनी झोपड़ी, खेतों में बीज बोते समय माँगने वाले को दान या भेंट के रूप में दिया जाने वाला अन्न या अनाज।
ओरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा