osaanaa meaning in angika

ओसाना

ओसाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ओसाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • सूप से हवा से अन्न का भूसा और अन्न अलग करना, सीत में भींगना

ओसाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • दायें हुए गल्ले को हवा मे उड़ाना, जिससे दाना और भूसा अलग अलग हो जाय , बरसाना , डाली देना

    उदाहरण
    . खलिहान में किसान गल्ला ओसा रहा है ।

ओसाना से संबंधित मुहावरे

  • अपनो ओसाना

    इतनी अधिक बातें करना कि दूसरे को बात करने का समय ही न मिले , बातों की झड़ी बाँधना , जैसे—तुम तो अपनी ही ओसाते हो, दूसरे की सुन्ते ही नहीं

  • किसी को ओसाना

    किसी को खू़ब फटकारना

ओसाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा