ओत

ओत के अर्थ :

ओत के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कष्ट की कमी , आराम , चैन

    उदाहरण
    . नाना उपचार करि हारे सुर सिद्ध मुनि, होत न बिसोक ओत पावै न मनाक सो । . भली बस्तु नागा लगै काहू भाँति न ओत । त्रै उद्वेग सुवस्तु अरु देश काल तें होत ।

  • आलस्य
  • किफायत , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • प्राप्ति , लाभ , नफा , बचत , जैसे,—जहाँ चार पैसे की ओत होगी वहाँ जायँगे

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े की बुनावट में लंबाई में लगा सूत; ताने का सूत; ताना

संस्कृत ; विशेषण

  • बुना हुआ , गुँथा हुआ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'ओट'

    उदाहरण
    . साहि तनै सरजा के भय सों भगाने भूप, मेरु मै लुकाने ते लहत जाय ओत हैं ।

ओत के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहाना; आलस्य

ओत के बघेली अर्थ

विशेषण

  • दवा खाने पर आराम लगना, आलस्य या देर, छूट मिलना,सस्ता

ओत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्य के बीच लिया जाने वाला विश्राम

ओत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बुना हुआ

पुल्लिंग

  • चैन , आराम

    उदाहरण
    . ये लहत लै हृदय धारत, तऊ नाहीं ओत ।

  • लाभ

    उदाहरण
    . ओत पावै न मकान सो ।

ओत के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • दूर, ओते, अलग; वहाँ

ओत के मैथिली अर्थ

ओतने, ओती

संज्ञा

  • ओट, अओढ़

  • base of pro ओ

  • ओतेक अल्प

  • ओहि निर्दिष्ट पारमाणक

Noun

  • veil.

  • is little as that.

  • as much as that.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा