ot-prot meaning in braj
ओत-प्रोत के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
भली-भाँति मिला-जुला, सम्यक् गुँथा हुआ, व्याप्त
उदाहरण
. श्री विठ्ठल ओत-प्रोत रस पागे।
संज्ञा, पुल्लिंग
- लंबाई-चौड़ाई
- ताना-बाना
ओत-प्रोत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- full of, ins pired/permeated by/infused with
ओत-प्रोत के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो ताने-बाने की तरह एक में एक बुना हुआ हो, गुँथा हुआ, परस्पर लगा और उलझा हुआ, बहुत मिला हुआ, इतना मिला हुआ कि उसका अलग करना असंभव सा हो
उदाहरण
. ओत-प्रोत है जहाँ मनुज का जीवन मद मत्सर से। - लबालब, खू़ब भरा हुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े में का ताना और बाना, ताना-बाना
- एक प्रकार का विवाह जिसमें एक आदमी अपनी लड़की का विवाह दूसरे के लड़के के साथ करता है और दूसरा भी अपनी लड़की का विवाह पहले के लड़के साथ करता है, बदले का विवाह
ओत-प्रोत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएओत-प्रोत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- व्याप्त
Adjective
- permeated
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा