ओट

ओट के अर्थ :

ओट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोक जिससे सामने की वस्तु दिखाई न पड़े या और कोई प्रभाव न डाल सके, विक्षेप जो दो वस्तुओं के बीच कोई तीसरी वस्तु आ जाने से होता है, व्यवधान, आड़, ओझल

    उदाहरण
    . वह पेड़ों की ओट में छिप गया। . लता ओट सब सखिन लखाए।

  • शरण, पनाह, रक्षा

    उदाहरण
    . बड़ी है राम नाम की ओट। सरन गऐं प्रभु काढ़ि देत नहिं, करत कृपा कै कोट। . तन ओट के नाते जु कबहूँ ढाल हम आड़ी नहीं।

  • वह छोटी-सी दीवार जो प्रायः राजमहलों या बड़े ज़नाने मकानों के मुख्य द्वार के ठीक आगे, अंदर की ओर परदे के लिए बनी रहती है, छिपने की आड़, पर्दा, घूँघट की दीवार, ग़ुलामगर्दिश

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुसुमोदर नाम का एक वृक्ष

    विशेष
    . इसमें बरसात के दिनों में सफ़ेद और पीले सुगंधित फूल तथा ताड़ की तरह के फल लगते हैं। इन फलों के अंदर चिकना गुदा होता है और इनका व्यवहार खटाई के रूप में होता है। वैद्यक में यह फल रुचिकर, श्रम-शूल-नाशक, मलरोधक और विषघ्न कहा गया है।

ओट से संबंधित मुहावरे

ओट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cover, shelter

ओट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आड़ अवरोध, घूंघट

ओट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आड़, परदा; कभी-कभी 'वोट' के अर्थ में भी प्रयुक्त

ओट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आड़. 2. रोक. 3. सहारा, शरण. 4. परदे के लिए बनायी गयी दीवार

ओट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी आड़ या रोक जिसके पीछे कोई छिप सके; ऐसी वस्तु जिसके पीछे छिपने से सामने वाला व्यक्ति न दीख सके

ओट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आड़, रोक, सहारा

Noun, Feminine

  • shelter, cover, shade.

ओट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चक्के को लुढ़कने से बचाने के लिए लगाया गया उपकरण

ओट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाड़, छिपाव, पक्ष, तरफदारी

ओट के ब्रज अर्थ

ओटा

स्त्रीलिंग

  • आड़, बचाव के लिए आधार

    उदाहरण
    . उठ्यो ढाल ते काल कहो ओट दीर्ज कहा ।

  • ढाल , कवच

    उदाहरण
    . प्यारी अनियारी रुचि रखवारी ओट है ।

  • शरण, रक्षा; तकिया

    उदाहरण
    . पाह दे ओट, पनाह दे नाहै ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • कपास से बिनौले निकालना
  • अपनी बात बार-बार कहना; सहन करना

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • गर्म करना, औटाना

ओट के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • गति रोकने या स्थिर करने का ईंट, पत्थर आदि का अड़कन; खड़े वाहन को स्थिर करने के लिए चक्कों की बगल में लगायी गयी रोक; शरण, पनाह, रोक, बाधा, अवरोध; आड़, परदा, घूघट; (अं-वोट) मतपत्र, मतदान, चुनाव में मत व्यक्त करने की प्रक्रिया

ओट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अवरोध, परदा

Noun

  • obstruction, curtain. Cf ओन।

ओट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • आड़ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा