oTnaa meaning in bundeli
ओटना के बुंदेली अर्थ
सकर्मक क्रिया
- चरखी के द्वारा रूई से बिनौआ निकालना, अपनी बात कहना, अपना ही काम करना
ओटना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
-
कपास को चरखी में दबाकर रुई और बिनौलों को अलग अलग करना
उदाहरण
. यहि विधि कहौं कहा नहिं माना । मारग माहि पसारिनि ताना । रात दिवस मिलि जोरिन ताना । ओटत कातत भरम न भागा । - बार बार कहना, अपनी ही बात कहते जाना, जैसे, —तुम तो अपनी ही ओटते दूसरे की सुनते ही नहीं
-
रोकना, आड़ना, अपने ऊपर सहना
उदाहरण
. दास को जो डारी चोट ओट लई अंग में ही नहीं मैं तो जाहुँ विजय मूरति बताई है । —प्रिया॰ (शब्द॰) । . मुरि मुसुकाइ जो पिछौंहैं चोट ओटी है । - अपने जिम्मे लेना, अपने ऊपर लेना
ओटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएओटना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- पेट में दर्द होना, कपास के बिनौले अलगाना, बीच-बीच में रोकना, अपनी ही बात करते रहना
ओटना के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बड़ी ओटनी, कपास ओटने की बड़ी ची, बड़बोला, बकबादी, लगातार बोलते जाने वाला
अन्य भारतीय भाषाओं में ओटना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वेलणा - ਵੇਲਣਾ
गुजराती अर्थ :
कपास वीणवो - કપાસ વીણવો
उर्दू अर्थ :
ओंटना - اونٹنا
कोंकणी अर्थ :
कापूस पिंजप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा