पाछ

पाछ के अर्थ :

पाछ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • चेचक का टीका, दवा देने के लिए चमड़े पर किया गया हलका खरोंच, छाप;, रस आदि निकालने के लिए पेड़ में लगाया गया छेव या चीरा (पश्चात्) पिछला भाग, आगे का उलटा, पीछा

पाछ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जंतु या पौधे के शरीर पर छुरी की धार आदि मारकर ऊपर ऊपर किया हुआ घाव जो गहरा न हो
  • पोस्ते के डोडे पर नहरनी से लगाया हुआ चीरा जिससे गोंद के रुप में अफीम निकलती है
  • पाछने की क्रिया अथवा भाव
  • किसी वृक्ष पर उसका रस निकालने के लिये लगाया हुआ चीरा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीछा, पिछला भाग

क्रिया-विशेषण

  • पीछे

    उदाहरण
    . ब्रह्मालोक लगि गयउँ मैं चितयउँ पाछ उड़ात । जुग अंगुल कर बीच सब राम भुजहिं मोहिं तात ।

पाछ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाग, टीका का चिह्न, रस निकालने के लिए वृक्ष की डाल या तने पर बनाया हुआ चीरा (सं. पु.) पिछला भाग

पाछ के अवधी अर्थ

पाछा

संज्ञा

  • पीछे का भाग; आग-पाछ,आगा-पीछा; आग-करब, हिचकना

पाछ के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पीछे, पिछला भाग, पाछु, पाछे

पाछ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पश्चात; अपराह्न, दिन का तीसरा पहर

Noun, Masculine, Feminine

  • later; afternoon.

पाछ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चले जाने के बाद का समय, मरने के बाद का समय, पीछा

पाछ के ब्रज अर्थ

पाछो, पाछे

पुल्लिंग

  • पीछे , पश्चात
  • पिछला भाग, पीछा

पाछ के मैथिली अर्थ

  • xxxx xxx xxx x x xx

  • xxx xxx xxx xxx xxx

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा