paachhnaa meaning in hindi

पाछना

पाछना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पाछना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जंतु या पौधे के शरीर पर छुरी की धार इस प्रकार मारना कि वह दुर तक न धँसे और जिससे केवल ऊपर ऊपर का रक्त आदि निकल जाय, छुरा या नहरनी आदि से रक्त, पंछा या रस निकालने के लिये हल का चीरा लगाना, चीरना

    उदाहरण
    . सुनि सुत बचन कहत कैकेई । मरमु पाछि जनु माहुर देई ।

पाछना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • जन्तु या पौधे के अंगों पर धूरी की धार से मारकर रक्त या रस निकालना

पाछना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा