पाद

पाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाद के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुदा द्वार से उत्सर्जित वायु

पाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a foot
  • leg
  • foot of a meter
  • foul wind (discharged from the posterior opening)
  • quadrant
  • one-fourth part

पाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुदामार्ग या मलद्वार से निकलने वाली हवा; अपान वायु
  • वह वायु जो गुदा के मार्ग से निकले, अपानवायु, अधोवायु, गोज
  • चरण , पैर , पाँव

    विशेष
    . यह शब्द जब किसी के नाम या पद के अंत में लगाया जाता है तब वक्ता का उसके प्रति अत्यंत सम्मान भाव तथा श्रद्धा प्रगट करता है । जैसे,—कुमारिलपाद, गुरुपाद, आचार्यपाद, तातपाद, आदि ।

  • मंत्र, श्लोक या अन्य किसी छंदोबद्ध काव्य का चतुर्थांश , पद , चरण
  • शरीर में प्रवाहित होने वाली पाँच प्रकार की वायु में से एक अधोगामी वायु,
  • किसी चीज का चौथा भाग , चौथाई
  • पुस्तक का विशेष अंश , जैसे, पातंजल का समाधिपाद, साधनपाद आदि
  • वृक्ष का मूल
  • किसी वस्तु का नीचे का भाग , तल , जैसे, पाददेश
  • बड़े पर्वत के समीप में छोटा पर्वत
  • चिकित्सा के चार अंग-वैद्य, रोगी औषध और उपचारक ९
  • किरण , रश्मि
  • पद की क्रिया , गमन
  • एक ऋषि
  • शिव
  • एक पैर का नाप जो १२ अंगुल की होती है (को॰)
  • अंश , भाग , हिस्सा , टुकड़ा (को॰)
  • चक्र , चक्का (को॰)
  • सोने का एक सिक्का जो एक तोला के लगभग होता था (को॰)

पाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल द्वार से हवा हवा छोड़ना, पैर, चरण, चतुयांश श्लोक का चौथा भाग

पाद के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पादने की क्रिया या उसकी दुर्गंध

पाद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपानवायु. 2. चरण, पैर. 3. श्लोक का चौथा भाग. 4. वृक्ष या पौधे की जड़

पाद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौथा भाग, चतुर्थाश, वृक्ष या पौधे की जड़

पाद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपानवायु, गुदा मार्ग से निकलने वाली दूषित वायु

पाद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चरण , पैर ; श्लोक ; पद्य का चौथा भाग ; किसी वस्तु का चौथा भाग , चतुर्थांश ; वृक्ष या पौधे की जड़

पाद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पैर, पाँव; (हि) अधोवायु, अपान वायु

पाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाएर
  • चौठाइ
  • पछ/छन्दक चरण
  • भाग
  • मलद्वारसँ बहराएल वायु

Noun

  • foot.
  • one fourth. 3.
  • foot/line of verse.
  • part, chapter.
  • windpass.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा