पाढ़

पाढ़ के अर्थ :

पाढ़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाटा
  • सुनारों का एक औजार जिससे नक्काशी करते हैं
  • वहग पीढ़ा या पाटा जिसपर बैठकर सुनार, लुहार आदि काम करते हैं
  • लकड़ी की वह छोटी सीढ़ी जिसके डंडे कुछ ढालू होते हैं
  • वह मचान जिसपर फसल की रखवाली के लिये खेतवाला बैठता है
  • कुएँ के मुँह पर रखी हुई लकड़ी की चह, पाड़
  • धोती का किनारा, पाड़
  • वह ढाँचा जिस पर बैठकर कारीगर काम करते हैं

    उदाहरण
    . कारीगर पाढ़ से उतरकर बात करने लगा ।

  • एक बेल जिसके पत्ते गोल और नोकदार, फूल सफेद तथा फल लाल और मकोय के समान होते हैं
  • एक लता से प्राप्त सफेद रंग का पुष्प
  • कुएँ के मुँह पर रखने की जाली
  • खेत में बना वह मचान जिस पर बैठकर किसान फसल की रखवाली करता है
  • बैठने के लिए काठ, धातु आदि का छोटा और ऊँचा आसन
  • पीढ़ा; पाटा
  • वह मचान जिसपर बैठ कर किसान खेत की रखवाली करता है
  • धोती, साड़ी आदि का किनारा
  • गहनों पर नक्काशी करने का सुनारों का एक उपकरण
  • लकड़ी की सीढ़ी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्य, बीच

    उदाहरण
    . जीवन दीसै रोगिया कहैं मूवां पीछै जाइ । दादू दुँह के पाढ़ में, ऐसी दारू लाइ ।

पाढ़ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर के पीछे की माँसपेशी, बाजी मार लेना

पाढ़ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साड़ी, धोती आदि का किनारा, जो थोड़ा मोटा या रंगीन होता है;

    उदाहरण
    . पाढ़ फाड़के कटाइल अंगुरी में बान्ह ल।

Noun, Masculine

  • saree borrder - it is coloured and thicker.

पाढ़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डाँड़मे पहिरबाक एक गहना
  • जाल खसएबाक हेतु लगाओल बेढ़

Noun

  • an ornament worn by children round the waist.
  • a barrier erected for netting fish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा