paadii meaning in hindi

पादी

  • स्रोत - संस्कृत

पादी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैरवाले जलजंतु , जैसे, गोह, मगर, घड़ियाल आदि

    विशेष
    . भावप्रकाश के अनुसार ऐसे जानवरों का मांस मधुर, चिकना तथा वात पित्तनाशक, मलवर्धक शुक्रजनक और बलकारक होता है ।

  • पशु , जानवर

    उदाहरण
    . जत्र तत्र पादी खड़े मृगया दई बिसारि । भयो इक्क आचर्ज बन भूपति नैन निहारि ।

  • वह जो किसी वस्तु (संपत्ति, जायदाद आदि के चतुर्थांश का हकदार हो)

विशेषण

  • जो चौथाई का हिस्सेदार हो, पादवाला, पैरवाला
  • चरणवाला (श्लोक आदि)
  • चार विभाग या हिस्सेवाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा