paadya meaning in maithili

पाद्य

पाद्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाद्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाएर धोबाक जल

Noun, Masculine

  • water for washing feet.

पाद्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पद संबंधी, पैर संबंधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जल जिससे पूजनीय व्यक्ति या देवता के पैर धोए जाएँ, पैर धोने का पानी

    विशेष
    . षोडशोपचार पूजा में आसन और स्वागत के पश्चात् और पंचोपचार पूजा में सर्वप्रथम पाद्य ही की विधि है। जिस जल से देवता के पैर धोए जाते हैं उससे हाथ नहीं धोए जा सकते। इसी से पैर धोने के जल को पाद्य और हाथ धोने के जल को 'अर्घ' कहते हैं।

    उदाहरण
    . शिष्य ने गुरुजी के चरणों को धोकर चरणामृत का पान किया।

पाद्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा