पागल

पागल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पागल के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • विक्षिप्त

पागल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विक्षिप्त , बौड़हा , सनकी , बावला , सिड़ी , दजिसका दिमाग ठीक न हो
  • क्रोध, शोक या प्रेम आदि के उद्धेग में जिसकी भंला बुरा सोचने की शक्ति जाती रही हो , जिसके होश हवास दुरुस्त न हों , आपे से बाहर , जैसे, —(क) वे उनके प्रेम में पागल हो गए हैं , (ख) वे मारे क्रोध के पागल हो गए हैं
  • मुर्ख , नासमझ , बेवकुफ , जैसे,—तुम निरे पागल हो

पागल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पागल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • उन्मत विक्षिप्त

पागल के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • विक्षिप्त, सनकी, प्रेम, क्रोध नादि में आपे से बाहर हो गया हुआ व्यक्ति

पागल के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • विक्षिप्त, जिसका दिमाग ठीक न हो, बावला, सनकी

Adjective, Masculine

  • a mad person, insane, mad, lunatic.

पागल के भोजपुरी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • चाशनी में कोई चीज लपेटना;

    उदाहरण
    . भतुआपाग के चीनी के चाशनी में पाग द।

Transitive verb

  • to sugar coat.

पागल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • मिठाई, फल आदि को चाशनी में डालना, चाशनी या शीरा में डुबाना; रस्सी पर ऐंठन देना

विशेषण, अकर्मक क्रिया

  • मुग्ध, उन्मत्त, दे. 'पगला'

पागल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विक्षिप्त, बताह, उन्मत्त
  • सिरकामे पकाओल

Adjective

  • mad, insane.
  • fried with treacle.

पागल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ चिकित्सा के लिये पागल रखे जाते हैं।

अन्य भारतीय भाषाओं में पागल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पागल - پاگل

पंजाबी अर्थ :

पागल - ਪਾਗਲ

गुजराती अर्थ :

गांडुं - ગાંડું

घेलुं - ઘેલું

कोंकणी अर्थ :

पिसो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा