paahii meaning in maithili
पाही के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ग्रामान्तरमे बसनिहार किसान
संज्ञा
- रातिमे बड़दकें बन्हबाक जञ्जीर
Noun
- nonresident, outsider.
Noun
- chain for tethering oxen during night.
पाही के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a far-flung place, remote location
पाही के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; अव्यय
-
'पाहिं'
उदाहरण
. निज बुधि बल भरोस मोहि नाहीं । ताते बिनय करौं सब पाहीं ।
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह खेती जिसका किसान दुसरे गाँव में रहता है, वह कृषि भूमि जो किसान के गाँव या निवास स्थान से दूर हो
पाही के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाही के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह खेत जिसका किसान दूसरे गाँवों में रहता है
पाही के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुख्य घर छोड़कर जहाँ किसान दूसरे सहायक घर में रहता हो
पाही के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दूसरे गाँव की खेती;
उदाहरण
. पाही पर अनाज खूब भइल बा।
Noun, Feminine
- farm in the other village.
पाही के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- वह किसान जिसकी खेती दूसरे या दूर के गाँव में पड़ती है; बाहरी काश्तकार, गाँव का अस्थायी या हाल का बसा रैयत
पाही के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा