पाही

पाही के अर्थ :

पाही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a far-flung place, remote location

पाही के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अव्यय

  • 'पाहिं'

    उदाहरण
    . निज बुधि बल भरोस मोहि नाहीं । ताते बिनय करौं सब पाहीं ।


संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह खेती जिसका किसान दुसरे गाँव में रहता है, वह कृषि भूमि जो किसान के गाँव या निवास स्थान से दूर हो

पाही के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह खेत जिसका किसान दूसरे गाँवों में रहता है

पाही के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुख्य घर छोड़कर जहाँ किसान दूसरे सहायक घर में रहता हो

पाही के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूसरे गाँव की खेती;

    उदाहरण
    . पाही पर अनाज खूब भइल बा।

Noun, Feminine

  • farm in the other village.

पाही के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • वह किसान जिसकी खेती दूसरे या दूर के गाँव में पड़ती है; बाहरी काश्तकार, गाँव का अस्थायी या हाल का बसा रैयत

पाही के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ग्रामान्तरमे बसनिहार किसान

संज्ञा

  • रातिमे बड़दकें बन्हबाक जञ्जीर

Noun

  • nonresident, outsider.

Noun

  • chain for tethering oxen during night.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा