पाहुर

पाहुर के अर्थ :

पाहुर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संबंधियों के यहाँ से आनेवाला सामान (कपड़ा, मिठाई आदि)

    उदाहरण
    . पाहुर भवद में बँटा गइल।

Noun, Masculine

  • gifts like clothes, sweet etc received from relatives.

पाहुर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a present, offering (to relatives)

पाहुर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह द्रव्य जो किसी के सम्मानार्थ उसे दिया जाय, उपहार, भेंट, नज़र
  • वह वस्तु या धन जो किसी संबंधी या इष्टमित्र के यहाँ व्यहार में भेजा जाए, सौगात, बैना, बायन

पाहुर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेंट, सौगात

पाहुर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • भेंट, नज़राना, सौगात, बैना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा