पाइ

पाइ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाइ के ब्रज अर्थ

  • पैर , चरण

  • दे० 'पाँव'

पाइ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पाद'

    उदाहरण
    . चरखी के चहले मै चलि सकत न पाइ ।

पाइ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पाइ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-पा; समास के रूप में तिपाई-तीन पांव की पीठिका; चौपाया-चार पाँव का; पाताना- पलंग का पैर की ओर का भाग, पाइल- पायल, पाजेब, पांव का गहना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ का उकेर कर बनाया गया गहरी थाली के आकार का कठौता-यह दही जमाने, गाय-भैंस को पीठी खिलाने, छोटे बच्चों को नहाने के नाद की भांति काम में आता था, कठौती

पाइ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पैसा, आनाक चतुर्थ भाग
  • ऊर्ध्वमुख रेखा जे पूर्ण विरामक सूचक अछि; तथा चतुर्थांशक सूचक, यथा, = सबा चारि
  • जोलहाक ओ काठी जाहिसँ ओ नरीक सूत तनैत/उघारैत अछि
  • cf
  • आइ-पाइ करब

Noun

  • one fourth of an anna. See T. VIII.
  • perpendicular line (in writing) which indicates rull stop and a quarter.
  • pins used by weavers to wind off warp.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा