पाई

पाई के अर्थ :

पाई के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौथा भाग, एक चतुर्थीश सूचित करने वाली खड़ी रेखा, प्राचीन गणित में एक मन भार या एक रुपये के चतुर्थाश की द्योतक खड़ी रेखा, एक पुराना सिक्का जो पैसे का तिहाई होता था

पाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a pie, the smallest Indian copper coin equivalent to one-third of the old paisa (now no longer in currency)
  • a small vertical line used in writing or printing the Devna:gri: characters
  • a full stop punctuation mark (।) used in Devna:gri: writing

पाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी एक ही निश्चित घेरे या मंडल में नाचने या चलने की क्रिया , मंडल घूमना , गोड़ापाही

    उदाहरण
    . नीर के निकट रेणु रंजित लसै यो तट एक पट चादर की चाँदनी बिछाई सी । कहैं पदमाकर त्यौं करत कलोल लोक आवरत पूरे राजमंडल की पाई सी ।

  • पतली छड़ियों या बेतों का बना हुआ जोलाहों का एक ढाँचा जिसपर ताने के सूत को फैलाकर उसे खूब माजते हैं, टिकठी, अड्डा
  • किसी अंक के इकाई का चौथा भाग प्रकट करनेवाली सीधी खड़ी रेखा

    उदाहरण
    . किसी संख्या का सवा भाग दिखाने के लिए उस संख्या के आगे एक पाई लगा देते हैं ।

  • घोड़ों की एक बीमारी जिसमें उनके पैर सूज जाते हैं और वे चल नहीं सकते
  • एक पुराना छोटा सिक्का जो आने का 12वाँ, या एक पैसे का तीसरा भाग होता था
  • पैसे के तिहाई मूल्य का एक छोटा सिक्का

    उदाहरण
    . आज-कल पाई का प्रचलन समाप्त हो गया है।

  • एक पैसा
  • लेखों आदि में वह विराम चिह्न जो किसी वाक्य की समाप्ति पर उसके अंत में लगाया जाता है
  • छोटी सीधी लकीर जो किसी संख्या के आगे लगाने से इकाई का चतुर्थांश प्रकट करती है, जैसे ४ , से चार ओर एक इकाई का चौथा भाग, अर्थात् सवा चार
  • दीर्घ आकार सूचक मात्रा जिसे अक्षर को दीर्घ करने के लिये लगाते है, जैसे,—क से का, द से दा
  • छोटी खड़ी रेखा जो किसी वाक्य के अंत में पूर्ण विराम सूचित करने के लिये लगाई जाती है
  • पिटारी जिसमें स्ञियाँ अपने आभूषणादि रखती हैं
  • छापे के घिसे हुए और रद्दी टाइप (मुद्रण)

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटा लंबा कीड़ा जो घुन की तरह अन्न को, विशेषतः धान को, खा जाता अथवा खराब कराता है और उसे जमने योग्य नहीं रहने देता, क्रि॰ प्र॰—लगना
  • एक प्रकार का छोटा कीड़ा जो घुन की तरह धान को खा जाता है

    उदाहरण
    . धान में पाई लग गयी हैं ।

  • खड़ी या सीधी लकीर
  • वह छोटी खड़ी रेखा जो वाक्य के अंत में पूर्णविराम सूचित करने के लिए लगाई जाती है, लेखों आदि में पूर्णविराम का सूचक चिह्न

विशेषण

  • नीचे वाला
  • सामने वाला

पाई से संबंधित मुहावरे

  • पाई करना

    घिसे और बेकार टाइपों को एक में मिला देना

  • पाई होना

    मुद्रण में प्रयुक्त टाइपों का बेकार हो जाना

पाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैसे का एक भाग; जुलाहे का सामान

  • छोटे कीड़े जो नाज में लगते हैं

पाई के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तांबे का पुराना छोटा सिक्का, एक पैसे का तीसरा या एक आने का बारहवां

Noun, Feminine

  • an old copper coin, third part of a paisa of olden days.

पाई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चावल के कीड़े, मात्राएँ, रत्ती से छोटा पुराना पैमाना, मिली हुई, भोजन लीजिए

पाई के बुंदेली अर्थ

पुरिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुराने रूपये का १/१९२ भाग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बातें बनाना

पाई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पैसा;

    उदाहरण
    . कलम से पाई पारद। . दू पाईद। सीधी-खड़ी लकीर;

Noun, Feminine

  • one paisa.
  • straight line (Devnagari full stop sign).

पाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पुराने एक आना का बारहवाँ भाग, घोड़े के पैर की एक बीमारी; छोटा किसान; पूर्ण विराम का चिह्न, लिखावट में सीधी खड़ी लकीर; यौगिक शब्दों में पैर या पद का सूचक शब्द यथा तिपाई; किसी संख्या के आगे खड़ी लकीर जिसमें प्रत्येक एक चौथाई के बराबर होता है, यथा: ५ (सवा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा