पाजी

पाजी के अर्थ :

पाजी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैदल सेना का सिपाही, प्यादा
  • रक्षक, चौकीदार

    उदाहरण
    . पउरी नवउ बजर कई साजी । सहस सहस तहँ बइठे पाजी ।


संस्कृत ; विशेषण

  • दुष्ट, लुच्चा, खोटा, कमीना

पाजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wicked, vile
  • depraved
  • mean
  • base

पाजी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट, नीच

पाजी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट

पाजी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट, बदमाश

पाजी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बदमाश, शरारती, दूसरों का मजाक उड़ाने वाला, एक गाली

पाजी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट , बदमाश

पुल्लिंग

  • पैदल सिपाही, प्यादा ; पहरेदार , रक्षक

पाजी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पाजीपनई, पाजीपना, दुष्ट, नीच, अनुशासन न माननेवाला

पाजी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बदमास, लङ्गट

Adjective

  • rascal

पाजी के मालवी अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट, कमीना, एक गाली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा