पाक

पाक के अर्थ :

पाक के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • पकाने की क्रिया या भाव, रीधना, शीरा या चासनी में मिलाकर बनाई औषधि या पाग; खाए भोजन के पचने की क्रिया; पाचन; घाव में मवाद होने की दशा; फल या फसल के पकने या पकने जैसा होना, पिंड दान के लिए बनाई गई खीर

पाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • holy, sacred
  • pure
  • clean

पाक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पकाने की क्रिया , रींधना
  • पकने वा पकाने की क्रिया या भाव
  • पका हुआ अन्न , रसोई , पकवान

    उदाहरण
    . भोजन भूँजाई बिवध, बिंजन पाक सुरंग । रा॰ रू॰, पृ॰ ३०३ ।

  • वह औषध जो मिस्त्री, चीनी या शहद् की चाशनी में मिलाकर बनाई जाय , जैसे, शुंठी पाक
  • खाए हुए पदार्थ के पचाने की क्रिया , पाचन
  • एक दैत्य जिसे इंद्र ने मारा था
  • वह खीर जो श्राद्ध में पिंडदान के लिये पकाई जाती है
  • फोड़ा , व्रण (को॰) ९
  • परिणति , पल , नतीजा (को॰)
  • उलूक , उल्लू (को॰)
  • वृद्धावस्था के कारण केशों का श्वेत होना (को॰)
  • गृह्वाग्नि , गृह की अग्नि (को॰)
  • पाक का पात्र (को॰)
  • अनाज , अन्न (को॰)
  • बुद्धि की परिपक्व अवस्था (को॰)
  • भीति , आतंक , (को॰)
  • उलट फेर , परिवर्तन (को॰)

विशेषण

  • पक्व, पका हुआ
  • बिना मिलावट का; बेमेल; ख़ालिस
  • स्वल्प, लघु, अल्प
  • दोषहीन; बेकसूर
  • बुद्धिमान्, जिसकी बुद्धि परिपक्व हो
  • प्रशंसा के योग्य
  • महफ़ूज़; सुरक्षित
  • अकृत्रिम, निष्कपट, शुद्धात्मा
  • अपराध या बुराई से बचने वाला
  • अज्ञ, अनभिज्ञ, अप्राज्ञ

फ़ारसी ; विशेषण

  • पवित्र , शुद्ध , सुथरा , परिमार्जित
  • पापरहित , निर्मल , निर्दोष
  • जिसका कोई अंग शेष न रह गया हो , समाप्त , बेबाक
  • साफ , जैसे—यह सब झगड़ा से पाक है
  • पाकिस्तान संबंधी या पाकिस्तान का
  • जो धर्म के अनुसार शुद्ध या महत्व का हो

पाक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाक से संबंधित मुहावरे

  • झगड़ा पाक करना

    किसी ऐसे कार्य को समाप्त कर डालना जिसके लिए विशेष चिंता रही हो

  • पाक करना

    धार्मिक विधि के अनुसार किसा वस्तु को धोकर शुद्ध करना

पाक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीधना, रसाई, पकाने की क्रिया, पिंडदान के लिए दूध में पकाया हुआ चावल, चासनी का गाढ़ा होना, रस्सी का ज्यादा अमेठा जाना

पाक के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पक्का; पका (फोड़ा)

पाक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूब पकाकर बनाई गई सामग्री जैसे 'सुपारी पाक

पाक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पस, पीप

Noun, Masculine

  • pus.

पाक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पकवान-विशेष

    उदाहरण
    . गुझा, इलाचीपाक, अमिरती ।

  • पकाने की क्रिया; पकाया हुआ अन्न ; पकवान; भोजन का पचना ; पिंडदान के निमित्त बनाई गई खीर ; एक दैत्य जिसे इंद्र ने मारा था

विशेषण

  • शुद्ध , पवित्र

    उदाहरण
    . ताकी तो सदा की यह पाकी परिपाटी है ।

  • निर्दोष , निष्कलंक ; साफ-सुथरा

पाक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रान्हब, भानस
  • पकनाइ
  • पचब
  • घाओ पघिलब
  • भाठा/आबाक तापसँ दृढ़ता प्राप्ति
  • डोरीक गुण/ऐंठन

  • पवित्र

Noun

  • cooking.
  • ripening, maturity.
  • digestion.
  • suppuration.
  • proper burning of mud-built things.
  • twist (in thread etc.).

  • clean, holy.

पाक के मालवी अर्थ

विशेषण

  • पीक, स्वच्छ, रसोई पकाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा