पाकल

पाकल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाकल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुष्ठ की दवा, वह दवा जिससे कुष्ठ अच्छा होता हो
  • फोड़े को पकानेवाली दवा
  • वह सन्निपात ज्वर जिसमें पित्त प्रबल, वात मध्यम और कफ हीन अवस्था में होता है और इनके बलाबल के अनुसार इन तीनों ही की उपाधियाँ उसमें प्रकट होती हैं, इसका रोगी प्रायः तीन दिन में मर जाता है
  • हाथी का बुखार
  • अग्नि, आग

विशेषण

  • पक्व, पका हुआ

    उदाहरण
    . पाकल बिंब अइसन अधर ।

पाकल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • पका हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा