पाख

पाख के अर्थ :

पाख के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षी का पंख, डैना, पर
  • महीने का आधा, पंद्रह दिन, पखवाड़ा
  • मकान की चौड़ाई की दीवारों के वे भाग जो ठाठ के सुभीते के लिये लंबाई की दीवारों से त्रिकोण के आकार में अधिक ऊँचे किए जाते हैं और जिनपर लकड़ी का वह लंबा मोटा और मजबूत लट्ठा रखा जाता है जिसको 'बड़ेर' कहते हैं, कच्चे मकानों में प्रायः और पक्के में भी कभी कभी पाख बनाए जाते हैं, इनसे ठाठ को ढालू करने में सहायता होती है, पाख के सबसे ऊँचे भाग पर बड़ेर रखी जाती है जिसपर सारे ठाठ और खपरैलों का भार होता है, पाख का आकार इस प्रकार का होता है—

पाख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाख के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पाख के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • घर के किनारे की ऊँची दीवार; महीने का आधा भाग, पक्ष; अँजोर-पाख, शुक्ल पक्ष, अन्हियार-पाख, कृष्ण पक्ष सं०.पक्ष

पाख के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्ष, आधा महीना, पखवाड़ा. 2. कमरे की चौड़ाई की दीवार का तिकोना भाग जिस पर बड़ेरा रखते हैं

पाख के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाक्ष; दे०- पक्ष

    उदाहरण
    . क्षुकिलि पाख-शुक्ल पक्ष, भनेरि पाख-कृष्ण पक्ष।

पाख के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधा महीना, पक्ष, पखवाड़ा

Noun, Masculine

  • fortnight.

पाख के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पखवारा, महीने का एक पक्ष, मेंड़ का पृष्ठ भाग, घर की छप्पर का चौड़ाई वाला प्रक्षेत्र

पाख के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्ष, चन्द्रमाँस का अँधेरा और उजेला पक्ष, पन्द्रह दिन की इकाई, पखवारा

पाख के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'पक्ष'

पाख के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कृष्ण और शुक्ल पक्ष, पखवारा, दे. 'पाखा', पाँख, पर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा