पाखंड

पाखंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाखंड के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोंग, मिथ्या प्रदर्शन, दिखावा

Noun, Masculine

  • deceptive action or behaviour, hypocrisy.

पाखंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • hypocrisy
  • pretence, pretension, sham, dissimulation

पाखंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वे सब आचरण, कार्य विचार आदि जो वैदिक धर्म या रीति के विरुद्ध हों, वेदाविरुद्ध आचार

    उदाहरण
    . षट दरसन पाखंड छानबे पकरि किए बेगारी। . सरपंच को झोपड़ी में रहने वाले बाबा के पाखंड का पता चल गया है।

  • वह भक्ति या उपासना जो केवल दूसरों के दिखाने के लिए की जाए और जिसमें कर्ता की वास्तविक निष्ठा वा श्रद्धा न हो, ढोंग, आडंबर, ढकोसला
  • वह व्यय जो किसी को धोखा देने के लिए किया जाए, बकभक्ति, छल, धोखा
  • नीचता, शरारत
  • जैन या बौद्ध

विशेषण

  • पाखंड करने वाला, पाखंडी

पाखंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाखंड से संबंधित मुहावरे

  • पाखंड फैलाना

    किसी को ठगने के लिए उपाय रचना, बुरे हेतु से ऐसा काम करना जो अच्छे इरादे से किया हुआ जान पड़े, नज़र फैलाना, ढकोसला खड़ा करना

पाखंड के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छल कपट, ढकोसला

पाखंड के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेद विरुद्ध आचरण
  • दिखावटी उपासना या भक्ति
  • छल

पाखंड के बुंदेली अर्थ

पाखण्ड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आडम्बर, कृत्रिम व्यवहार

पाखंड के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेद-विरुद्ध आचरण करने वाला व्यक्ति
  • दिखावटी उपासना या भक्ति, ढोंग, छल

पाखंड के मैथिली अर्थ

पाखण्ड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपन वास्तविक आचार-विचारक विपरीत वाह्य प्रदर्शन
  • नास्तिकता

Noun, Masculine

  • hypocracy.
  • heterodoxy.

अन्य भारतीय भाषाओं में पाखंड के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पखंड - ਪਖੰਡ

गुजराती अर्थ :

पाखंड - પાખંડ

ढोंग - ઢોંગ

दंभ - દંભ

उर्दू अर्थ :

रिया - ریا

रियाकारी - ریا کاری

ढकोसला - ڈھکوسلہ

कोंकणी अर्थ :

ढोंग

पाखंड

पाखंड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा