पाखर

पाखर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाखर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लोहे की झूल

    उदाहरण
    . बखतर पाखरन बीच घसि जाति मीन ।

पाखर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की वह झूल जो लड़ाई के समय रक्षा के लिये हाथी या घोड़े पर डाली जाती है, चार आईना
  • राल चढ़ाया हुआ टाट या उससे बनी हुई पोशाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पाकर'

पाखर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ाई में हाथी या घोड़े की रक्षा के लिए पहनायी जाने वाली लोहे की झूल

    उदाहरण
    . पाखर डारि दई भूरी (हथिनी) पइ- (आ०)

पाखर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत का उच्च वाला हिस्सा, खेत का ऊपरी छोर

पाखर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीपल से मिलता-जुलता एक वृक्ष इसमें वट वृक्ष के समान हवाई जड़ें निकलती हैं, इसकी लकड़ी पवित्र मानी जाती है और अष्ट समिंधाओं में से एक यह भी होती है

पाखर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक अगहनी चितकाबर मोटा धान;

    उदाहरण
    . तरी में पाखर बड़ियार लागल बा।

Noun, Masculine

  • bespeckled coarse paddy cropped in the month of Agahan.

पाखर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • घोड़ा/हाथीकें पहिरएबाक लोहाक कवच

Noun, Obsolete

  • iron armour for horse/elephant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा