पाल

पाल के अर्थ :

पाल के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टहनियों से अलग की गई बेर की पत्तियाँ

पाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sail
  • the layers of straw, leaves, etc, between which unripe mangoes (and some other fruits) are ripened within doors
  • a suffix denoting a protector, maintainer, manager administrator, etc. (as राज्यपाल, लेखपाल etc.)

पाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालक, पालनकर्ता
  • चरवाहा
  • पीकदान, ओगालदान
  • चित्रक वृक्ष, चीते का पेड़
  • बंगाल का एक प्रसिद्ध राजवंश जिसने साढ़े तीन सौ वर्ष तक वंग और मगध में राज्य किया
  • बंगालियों की एक उपाधि
  • राजा, नरेश
  • वह लंबा चौड़ा कंपड़ा जिसे नाव के मस्तूल से लगाकर इसलिये तानते है जिसमें हवा भरे और नाव को ढकेले , क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना , —तानना , —उतारना
  • तंबू , शामियाना , चँदोवा
  • गाड़ी या पालकी आदि ढकने का कपड़ा ओहार
  • कबूतरों का जोड़ा खाना, कपोत- मैथुन, क्रि॰ प्र॰—खाना
  • तोप, बंदुक या तमंचे की नाल का घेरा या चक्कर, (लश॰)

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलों को गरमी पहुँचाकर पकाने के लिये पत्ते बिछाकर रखने की विधि

    विशेष
    . अब कारबाइड नामक रासयनिक चूर्ण से भी फल आदि पकाए जाने लगे हैं । इससे आम आदि अपेक्षाकृत शीघ्र पकते हैं ।

  • फलों को पकाने के लिये भूसा या पत्ते कागज आदि विछाकर बनाया हुआ स्थान , जैसे,— पाल का पका आम अच्छा होता है

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी को रोकनेवाला बाँध या किनारा, मेड़

    उदाहरण
    . सतगुरु बरजै सिष करै क्यूँ करि बंचै काल । दुहु दिसि देखत बहि गया पाणी फोड़ी पाल ।

  • मोटा, ऊँचा किनारा, कगार

    उदाहरण
    . खेलत मानसरोदक गई । जाइ पाल पर ठाढ़ी भई ।

  • पानी के कटाव से कुआँ, नदी आदि के किनारे पर भोतर की ओर बननेवाला खोखला स्थान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक आभूषण, दे॰ 'पायल'

    उदाहरण
    . घम्म घमंतइ घुघरइ, पग सोनेरो पाल । मारू चाली मंदिरे, जाणि जाणि छुटो छंछाल ।

पाल से संबंधित मुहावरे

पाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम, केला आदि पकाने की एक विधि. 2. नाव के मस्तूल के सहारे ताना जाने वाला कपड़ा जिसमें हवा भरने से नाव चलती है 3. बंगालियों की एक उपाधि. 4. कन्नौजी क्षेत्र में रहने वाली एक जाति (गड़रिया) या उस जाति का कोई व्यक्ति

पाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान के भीतर का फर्श

    उदाहरण
    . ‘पाल लिपि लियो'

  • फ़र्श को गोबर आदि से लीप लो; बहुधा नीचे की मंजिल में गोशाला होती है जहाँ गाय-भैस रहते हैं वहाँ पाल पर पिस्ल पतैल आदि पाल बिछे रहते हैं उन पर गोमूत्र, गोबर पड़ता रहता है, इससे जो खाद बनती है वह सप्ताह में एक-दो दिन वाद बाहर निकाल ली जाती है, दूसरी मंजिल

पाल के गढ़वाली अर्थ

पाळ, पाळि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्चे फलों को पत्तों से ढककर पकाने की एक क्रिया
  • पाल में पकाये हुये आम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रिंगाल बांस की एक प्रजाति से बनी बड़ी चटाई

  • मकान की दीवाल |

Noun, Masculine

  • a process used to hasten ripening of raw fruits artificially.

    उदाहरण
    . पाळाऽ आम


Noun, Feminine

  • big mat made from thin sticks of reed.

  • wall of a house.

पाल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वह कपड़ा जो हवा की ताकत ले नाव को आगे ले जाते हैं पशुओं का गर्भधान

पाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तम्बू, फलों को पकाने के लिए पत्तों से ढकने का क्रिया

पाल के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पालन करना , रक्षा करना

पुल्लिंग

  • नाव के मस्तूल के सहारे ताना जाने वाला कपड़ा; गाड़ी या पालकी आदि का ओहार ; वाँध , मेंड़; ऊँचा किनारा , कगार

पाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (पालना) पुआल पत्ते आदि से ढ़ककर आम; पकाने की एक प्रक्रिया; पशु-पक्षी का जोड़ा खाना, जोट; (पट) नाव के मस्तूल में बाँधने की चादर जो हवा रोक कर नाव की चाल बढ़ा देती है; तिरपाल, ढकने का मोटा कपड़ा; ओहार; पालक पालन करनेवाला; 'गडेरियों का आस्पद

पाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाओपर तानल वस्त्र जे हाबा लगने नाओकें प्रेरित करैत अछि
  • फल पकबाक हेतु बनल बालुक वा खढ़क सेज
  • लोहारक वार्षिक पारिश्रमिक
  • चीनी सुखएबाक चट्टी
  • शासक, रक्षक, पोषक, अनुरक्षक

Noun

  • sait.
  • bed made of sand/straw for ripening mango.
  • annual wage of black smith.
  • mat for drying up sugar.
  • one who governs / rules / protects / tames / keeps / maintains.

    उदाहरण
    . राज्यपाल, लोकपाल, नगरपाल, पशुपाल, लेखापाल।

पाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेड़, किनारा, चंदोवा, मोटा तम्बू, मछली का नाम, जगत्, थाला, पौधे की मोटी जड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा