पालि

पालि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पालि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर्णलताग्र , कान की लौ , कान के पुट के नीचे का मुलायम चमड़ा

    विशेष
    . पुट के जिस निचले भाग में छेद करके बलियाँ आदि पहनी जाती है उसे पालि कहते हैं । इस स्थान पर कई प्रकार के रोग हो जाते हैं, जैसे, उत्पाटक जिसमें चिराचिराहट होती है, कंड़ु जिसमें खुजली होती है, ग्रंथिक जिसमें जगह जगह गाँठें सी पड़ जाती हैं, श्याव जिसमें चमड़ा काला हो जाता है, स्नावी जिसमें बराबर खुजली होती और पनछा बहा करता है, आदि ।

  • कोना
  • पंक्ति , श्रेणी , कतार
  • किनारा
  • सीमा , हद
  • मेड़ , बाँध

    उदाहरण
    . ढाढी एक संडेसड़उ ढोलइ लागि लइ जाइ । जोबण फट्टि तलावड़ा, पालि न बंधउ काँई ।

  • पुल , करारा , कगार , भीटा

    उदाहरण
    . खेलत मानसरोदक गई । जाइ पालि पर ठाढ़ी भई ।

  • देग , बटलोई
  • एक तौल जो एक प्रस्थ के बराबर होती थी
  • वह बँधा हुआ भोजन जो छात्र या व्रह्मचारी को गुरुकुल में मिलता था
  • अंक , गोद , उत्संग
  • परिधि
  • जूँ या चीलर
  • स्त्री जिसकी दाढ़ी में बाल हों
  • अंक , चिह्न
  • संस्तवन , प्रशंसन
  • श्रोणी , नितंब
  • लंबा तालाब
  • किसी तल पर पड़ा हुआ चिह्न
  • जूँ के आकार का एक सफेद कीड़ा जो विशेषकर मैले पहनावों में पाया जाता है
  • किसी वस्तु आदि का आगे की ओर निकला हुआ पतला भाग
  • कान के नीचे का लटकता हुआ भाग
  • किसी वस्तु का वह भाग जहाँ उसकी लम्बाई या चौड़ाई समाप्त होती है
  • किसी प्रदेश या स्थान के चारों ओर के विस्तार का अंतिम स्थान या रेखा
  • जहाँ तक कोई बात या काम हो सकता हो या होना उचित हो
  • खड़े हुए मनुष्य के वक्षस्थल और कमर के बीच का वह स्थान जिस पर बच्चों को बैठाकर हाथ के घेरे से सँभाला जाता है
  • बैठे हुए व्यक्ति के सामने की कमर और घुटनों के बीच का भाग जिसमें बच्चे आदि को लिया जाता है और अधिकतर अपने पेट, सीने आदि से सटाया जाता है
  • ऐसी परम्परा जिसमें एक ही प्रकार की वस्तुएँ, व्यक्ति या जीव एक दूसरे के बाद एक सीध में हों
  • किसी वस्तु, व्यक्ति, आदि या उनके गुणों या अच्छी बातों के संबंध में कही हुई आदरसूचक बात
  • कान के नीचे लटकने वाला कोमल मांस-खंड जिसमें छेद करके बालियाँ आदि पहनी जाती हैं, कान की लौ
  • किसी चीज का किनारा या कोना

पालि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पालि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पालि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a middle Indo-Aryan language used by the Buddha for his teachings and by his followers in subsequent Buddhist scriptures

पालि के गढ़वाली अर्थ

पाळि

  • मकान की दीवाल |
  • wall of a house.

पालि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कान की लौ; किनारा , श्रेणी, पंक्ति ; सोमा; बांध

स्त्रीलिंग

  • बौद्ध कालीन भाषा

पालि के मैथिली अर्थ

पाली

संज्ञा

  • एक प्राचीन गाम जाहि ठामक निवासी पलिबाड़ [पालीबाल] कहबैत छथि
  • प्रथम प्राकृत भाषा जे बौद्ध धर्मग्रन्थमे भेटैछ

Noun

  • an ancient village. Cf पलिबाड़ा
  • the first Prakrit language used in Buddhist scripture.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा