पालना

पालना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पालना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पालन करना, भोजन वस्त्र आदि देकर जीवनरक्षा करना, रक्षा करना, भरण पोषण करना, परवरिश करना, जैसे,—इसी के लिये माँ बाप ने तुम्हें पालकर इतना बड़ा किया
  • पशु पक्षी आदि को रखना, जैसे, कुत्ता पालना, तोता पालना
  • भंग न करना, न टालना, अनुकूल आचरण द्वारा किसी बात की रक्षा या निर्वाह करना, जैसे, आज्ञा पालना, प्रतिज्ञा पालना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रास्सियों के सहारे टँगा हुआ एक प्रकार का गहरा खटोला या विस्तरा जिसपर बच्चों को सुलाकर इधर से उधर झुलाते हैं, एक प्रकार का झूला या हिंड़ोला पिंगूरा, गहवारा

    उदाहरण
    . जसोदा हारि पालनै झुलावै । . पालनौ अति सुंदर गढ़ि ल्याउ रे बढैया ।

पालना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पालना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (swinging) cradle/crib

पालना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • पालन पोषण करना, पक्षी आदि को पोषणा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों को सुलाने का खटोला, झूला जो रस्सियों से लटकाया रहता है

पालना के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : पलना

पालना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पालन पोषण ; दे० 'पलना'

अन्य भारतीय भाषाओं में पालना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

परवरिश करना - پرورش کرنا

पालना - پالنا

बजा लाना - بجا لانا

पंजाबी अर्थ :

पालणा - ਪਾਲਣਾ

पघूड़ा - ਪਘੂੜਾ

गुजराती अर्थ :

पाळवुं - પાળવું

पोषवुं - પોષવું

मानवुं - માનવું

पारणुं - પારણું

कोंकणी अर्थ :

पोसप

पालन पोशण करप

पाळप

पाळणें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा